दिल्ली में पटाखों पर पूरी तरह से रोक

दिल्ली में पटाखों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है (Full ban on crackers in Delhi)। यह प्रतिबंध दिल्ली में बढ़ रहे वायु प्रदूषण को देखते हुए लगाया गया है (Increasing Air Pollution)। दिल्ली सरकार ने दीवाली के मौके पर, पटाखे जलाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध 7 नवम्बर से 30 नवम्बर तक जारी रहेगा। इस दौरान अगर कोई पटाखे जलाता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश जारी करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी जिलाधिकारियों को इसका पालन कराने की जिम्मेदारी सौंपी है। अब दिल्ली में ग्रीन पटाखे भी नहीं जलाए जा सकते हैं। यही नहीं, इस अवधि के 30 नवंबर को खत्म होने के बाद भी, सिर्फ ग्रीन पटाखे जलाने की अनुमति ही दी जाएगी।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने यह फैसला कल दिल्ली में अधिकारियों के साथ हुई एक अहम बैठक में लिया। इसमें दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारी तथा जिलाधिकारियों ने भाग लिया।