आज से यूके में आम लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन

यूनाइटेड़ किंगडम (UK) में कोरोना वायरस (Corona virus) से बचाव के लिए आज से टीकाकरण (Vaccination) की शुरुआत हो जाएगी। इसके साथ ही यूके दुनिया का पहला देश बन जाएगा, जहां पर कोविड़-19 वैक्‍सीनेशन को बड़े स्‍तर पर पेश किया जा रहा है। लोगों को फाइजर इंक और बायोएनटेक (Pfizer Inc. and Bioentech) की तरफ से तैयार वैक्‍सीन की डोज दी जाएगी। इस वैक्‍सीन को दुनियाभर में महामारी से बचाव के लिए कारगर माना जा रहा है। पिछले सप्ताह ही यूके की हेल्‍थ अथॉरिटीज की तरफ से वैक्‍सीन के इमरजेंसी उपयोग की मंजूरी दी गई है। जानकारी के मुताबिक, विशिष्‍ट लोगों में 94 साल की महारानी एलिजाबेथ और उनके पति प्रिंस फिलिप को वैक्‍सीन की डोज दी जाएगी। वहाँ के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने (By boris johnson) टीकाकरण के साथ नागरिकों को आगाह भी किया है। उन्‍होंने कहा है कि वैक्‍सीनेशन में समय लगेगा और ऐसे में लोगों को धैर्य रखने की जरूरत है। लोग इस बात को लेकर अपने दिमाग में कोई गलतफहमी न पालें और लॉकडाउन के हर नियम का पालन सख्‍ती से करें। देश के स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी देश में बड़े स्‍तर पर कोरोना वायरस वैक्‍सीनेशन की तैयारी कर चुके हैं। स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी सबसे पहले उन लोगों को वैक्‍सीन देने की तैयारी में हैं, जिनकी उम्र 80 साल से ज्‍यादा है।