
राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। इसकी मुख्य वजह है लोगों का मास्क न लगाना (People not using mask)। त्योहारों के मौसम में एक तो वैसे ही भीड़ बढ़ गई, ऊपर से लोगों ने अपने मुंह से मास्क हटाना शुरू कर दिया। इसका परिणाम हुआ कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी। इससे निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने मास्क न पहनने वालों के चालान काटने का निर्णय लिया था। हालांकि ये चालान पहले भी कट रहे थे जिसमें ₹500 के दंड़ का प्रावधान था, लेकिन कुछ समय से इस काम में ढ़िलाई चल रही थी। अब एक बार फिर से चालान काटने के काम में तेजी लाई जाएगी, लेकिन इस बार इसकी राशि बढ़ा दी गई है। अब ₹500 की जगह ₹2,000 का चालान कटेगा (Challan of Rs 2000)। यह नियम आज से लागू कर दिया गया है (Rule applicable from today)। यह चालान मास्क नहीं लगाने, क्वारनटीन तथा सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं करने तथा सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर लगेगा।
वहीं एनसीआर के इलाकों में दिल्ली से आने वाले लोगों की जांच भी बढ़ गई है। नोएड़ा के बाद अब गुरूग्राम और फरीदाबाद बार्ड़र पर भी रैंडम टेस्टिंग शरू हो गई है।