![corona vaccine](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2021/02/corona-vaccine-696x464.jpg)
1 मार्च से (from 1st March) 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगना शुरू हो जाएगा (Corona vaccine to people above 45 years of age)। केंद्र सरकार ने आज इसका ऐलान किया है। यह टीका केवल उन्हीं लोगों को लगेगा जिनकी उम्र 45 साल से ऊपर है और उन्हें डायबिटीज और शुगर जैसी कोई बीमारी भी है। इसके अलावा 60 साल से ऊपर के सभी लोगों को टीका लगेगा, चाहे उन्हें ऐसी कोई बीमारी न भी हो। इससे कोरोना के खिलाफ वैक्सीन का इंतजार कर रहे लोगों को एक बड़ी राहत मिलेगी।
देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगाई गई। 1 मार्च से टीकाकरण का यह चरण लगभग 10,000 सरकारी और 20,000 निजी केंद्रों पर एक साथ शुरू किया जाएगा। लोगों के पास विकल्प रहेगा कि वे सरकारी या निजी केंद्रों में से किसी पर भी टीका लगवा सकते हैं। सरकारी केंद्रों पर यह टीका मुफ्त में लगेगा, जबकि निजी केंद्रों पर पैसे देने पड़ेंगे। इसके लिए अगले दो तीन दिनों में वैक्सीन के दाम जारी कर दिए जाएंगे।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अभी तक देश में करीब 1.20 करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है। इनमें स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मी जैसे फ्रंटलाइन वर्कर शामिल हैं।