
इस शुक्रवार यानी 10 मई, 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कईं नईं, रोमांचक और लुभावनी हिंदी सीरीज़ और फिल्में रिलीज़ हो रहीं हैं. “चलचित्र एखोन”, “श्रीकांत”, क्राइम थ्रिलर “मर्डर इन माहिम” से लेकर सोनीलिव पर “अनदेखी सीज़न 3” के साथ साथ कुछ नईं फिल्में भी इस सप्ताह के अंत में सिनेमाघरों में रिलीज़ होंगी. इन सभी में दर्शकों को क्या कुछ देखने मिलेगा उसका संक्षिप्त विवरण आपको बताते हैं.
बात करें चलचित्र एखोन की तो होइचोई पर आने वाली चलचित्र एखोन 80 के दशक पर आधारित, आगामी बंगाली फिल्म गुरु-शिष्य रिश्ते पर ध्यान केंद्रित करते हुए दत्त की यात्रा का पता लगाती है. बात करें सोनीलिव पर आने वाले अनदेखी सीज़न 3 की तो ये लोकप्रिय क्राइम थ्रिलर नए एपिसोड्स के साथ वापस आ गया है. इसमें अंकुर राठी, दिब्येंदु भट्टाचार्य, आंचल सिंह, हर्ष छाया, सूर्या शर्मा, और अन्य कलाकार अपनी कला का जौहर दिखाते नज़र आएंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नए एपिसोड्स अटवाल परिवार पर केंद्रित रहने वाले हैं, वो एक नर्तक की पारिवारिक समारोह में चौंकाने वाली मौत के बाद अपनी शक्तियों को दुबारा हासिल करने की मजबूरी से जूझ रहे हैं. और अब बात थियेटर में आने वाली श्रीकांत की. “श्रीकांत” श्रीकांत बोल्ला के जीवन पर आधारित फिल्म है, जिन्होंने कईं बाधाओं को पार करने के बाद बोलैंट इंडस्ट्रीज की स्थापना की थी. यह फिल्म तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित है. राजकुमार राव ने इस फिल्म में शीर्षक भूमिका निभाई है, राजकुमार के अलावा अलाया एफ, ज्योतिका और शरद केलकर सहायक भूमिकाओं में दिखाई देने वाले हैं.
इसी कड़ी में जेरी पिंटो के “मर्डर इन माहिम” उपन्यास पर आधारित जियोसिनेमा पर आने वाली “मर्डर इन माहिम” रहस्यमयी अपराध थ्रिलर एक पुलिस अधिकारी की कहानी है जो एक जटिल हत्या के मामले को सुलझाने के लिए एक सेवानिवृत्त पत्रकार के साथ जुड़ता है. कलाकारों में आशुतोष राणा, शिवानी रघुवंशी, विजय राज और अन्य मंझे हुए कलाकार शामिल हैं.