
झारखंड (Jharkhand) में मंत्रिमंडल (cabinet) की आज हुई बैठक हुई। इस बैठक में कुल 55 प्रस्तावों पर मुहर लग गई है। पुरानी पेंशन योजना (old pension scheme) लागू करने के लिए कुछ शर्तों के साथ कैबिनेट ने स्वीकृति दे दी है है। इसके अलावा झारखंड में 100 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने वालों के लिए यह फ्री कर दी गई है।
जो उपभोक्ता 100 यूनिट या उससे कम बिजली की खपत करते हैं, उन्हें किसी तरह का बिल नहीं चुकाना होगा। राज्य सरकार के कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को सहमति दे दी है। 100 से ज्यादा और अधिकतम 400 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को राज्य सरकार सब्सिडी देगी, लेकिन 400 यूनिट से ज्यादा खपत करने वालों को ₹6.75 प्रति यूनिट की दर से बिल का भुगतान करना होगा।