नहीं रहे सीआईडी के फ्रेडरिक्स

सीआईडी (CID) ​​में फ्रेडरिक्स (fredericks) का किरदार निभाने वाले अभिनेता दिनेश फडनीस (Dinesh Phadnis) ने इस दुन‍िया को अलविदा कह द‍िया है। दिनेश के अच्‍छे दोस्‍त और सीआईडी में दया का क‍िरदार न‍िभाने वाले सह-अभिनेता दयानंद शेट्टी (Actor Dayanand Shetty) ने द‍िनेश फडनीस की मौत की खबर की पुष्‍ट‍ि की है। दयानंद ने बताया कि रात 12 बजे दिनेश की मौत हो गई। वह वेंट‍िलेटर पर थे। उन्‍हें मुंबई के तुंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। खबर थी कि फडनीस को दिल का दौरा पड़ा है, जिसके बाद उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

दयानंद शेट्टी ने एक द‍िन पहले मीड‍िया को बताया था कि द‍िनेश को द‍िल का दौरा नहीं पड़ा है। वह वेंट‍िलेटर पर हैं और उनका इलाज चल रहा है। दरअसल उनका फेफड़ों का इलाज चल रहा था। द‍िनेश के न‍िधन के बाद दयानंद शेट्टी ने कहा, ‘हां, वह अब हमारे बीच नहीं रहे। ये लगभग देर रात 12.8 म‍िनट पर हुआ. मैं अभी उन्‍हीं के घर हूं। फिलहाल सीआईडी टीम के सभी लोग यहां मौजूद हैं। उनका अंतिम संस्‍कार आज दौलत नगर शमशान घाट पर किया जाएगा।’