![news15 copy](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2021/04/news15-copy-7-696x497.jpg)
आज सुबह 7 बजे से पश्चिम बंगाल (West Bengal) में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के चौथे चरण में 44 सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गए है (Voting has started)। अधिकारियों ने बताया कि हावड़ा जिले में नौ सीटों, दक्षिण 24 परगना में 11, अलीपुरद्वार में पांच, कूचबिहार में नौ और हुगली में 10 सीटों पर कोरोना संबंधी नियमों का सख्ती से पालन करते हुए मतदान हो रहा है।मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गई। यह मतदान शाम साढ़े छह बजे तक चलेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत हो रहे मतदान में लोगों से रिकॉर्ड संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘पश्चिम बंगाल में चौथे चरण का मतदान हो रहा है। मैं लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूँ। खासकर युवा और महिला मतदाताओं से मैं बड़ी संख्या में आकर मतदान करने का अनुरोध करूंगा।’