जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले से चार आतंकवादी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस राजौरी जिले (Rajouri District) में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के नेटवर्क को खत्म करने के बाद चार आतंकियों को गिरफ्तार किया गया। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी है।

पुलिस ने कहा कि एक बड़ी सफलता में राजौरी के द्रज निवासी तालिब हुसैन शाह उर्फ अबू अहमद (abu ahmed) और इलाके के लश्कर कमांडर को उसके साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया है। शाह पिछले तीन सालों में पीर पंजाल क्षेत्र में लगभग सभी प्रमुख आतंकवादी गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता था।

इनके पास से अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर ग्रेनेड, दो एके 47 राइफल, तीन एके-47 मैगजीन, दो पिस्टल, पिस्टल मैगजीन और 5 किलोग्राम आईईडी समेत हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।