ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट गिरने से चार लोगों की मौत

ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में शुक्रवार सुबह एक निर्माणाधीन इमरात (building under construction) की लिफ्ट गिरने का मामला सामने आया है। लिफ्ट गिरने से इसमें मौजूद चार लोगों की मौत हो गई है। मरने वाले सभी लोग मजदूर थे। यह हादसा क्‍यों हुआ इसका अभी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल डीसीपी मौके पर पहुंच रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है।

बताया जा रहा है कि बिसरख थाना क्षेत्र के गौर सिटी के पास आम्रपाली बिल्डर (Amrapali Builder) का निर्माण कार्य चल रहा है। इसी बीच, लिफ्ट अचानक नीचे गिर गई। इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। घटनास्थल पर दूसरे मजदूर भागे-भागे पहुंचे. वहीं, किसी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, डॉक्टरों की एक टीम इलाज में जुटी है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जाएगी। हालांकि, इस संबंध में मौके पर मौजूद मजदूरों से बातचीत की गई है। वहीं, हादसे में मरने वालों के परिजनों को सूचना भेजने की प्रयास किया जा रहा है। पुलिस की एक टीम निर्माण कार्य की देखरेख करनो वाले मैनेजर से भी संपर्क करने में जुटी है।