आज नेशनल डिफेंस कॉलेज (National Defence College) का स्थापना दिवस है। इसकी स्थापना दिल्ली में 27 अप्रैल 1960 को हुई थी। यह भारत में सेना के लिए उच्च शिक्षा (Higher education) का एक संस्थान है। इस कॉलेज में वरिष्ठ रक्षा अधिकारी और सिविल सेवाओं के वरिष्ठ अधिकारी भाग ले सकते हैं। इसका हिस्सा बनने के लिए हर साल विदेशों से करीब 25 अधिकारी भी आते हैं।