नहीं रहे जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक

क्रिकेट (Cricket) जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। जिम्बाब्वे (Zimbabwe) क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर (veteran all-rounder) हीथ स्ट्रीक (Heath Streak) का बुधवार को 49 साल की उम्र में निधन हो गया। कुछ समय पहले उन्हें कैंसर का पता चला था। वह स्टेज चार के कैंसर से जूझ रहे थे। इसके बाद से हीथ स्ट्रीक की हालत गंभीर बनी हुई थी। इस साल मई में जिम्बाब्वे के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि हीथ दक्षिण अफ्रीका में इलाज करा रहे हैं और उनकी हालत स्थिर नहीं है।

आपको बता दें कि हीथ ने नवंबर 1993 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। उनका पहला मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय मैच था। इसके बाद हीथ ने दिसंबर 1993 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया। उन्होंने अपना आखिरी वनडे अगस्त 2005 में न्यूजीलैंड के खिलाफ और आखिरी टेस्ट सितंबर 2005 में भारत के खिलाफ खेला था। स्ट्रीक ने अपने करियर में सचिन तेंदुलकर को तीन बार और सौरव गांगुली को चार बार आउट किया। अपने आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच में हीथ ने भारत के खिलाफ हरारे टेस्ट की पहली पारी में शानदार गेंदबाजी की थी।