पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने सभी प्रारूपों से लिया सन्यास

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने अपने 18 साल के क्रिकेट करियर से सन्यास (Retirement) ले लिया है। कल पार्थिव ने सोशल मीडिया के जरिये बताया कि वह क्रिकेट के सभी प्रारूपों (Formats) से सन्यास ले रहे हैं। पार्थिव पटेल ने अपने टि्वटर पर पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली का शुक्रिया अदा किया, जिनकी कप्तानी में पटेल ने डेब्यू किया था। उन्होंने लिखा, ”मैं आज क्रिकेट के सभी प्रारूपों से विदा ले रहा हूँ। भारी मन से अपने 18 साल के क्रिकेट के सफर का समापन कर रहा हूँ।” पार्थिव ने कहा, ”मुझे सुकून है कि मैंने गरिमा, खेल भावना और आपसी सामंजस्य के साथ खेला। मैंने जितने सपने देखे थे, उससे ज्यादा पूरे हुए। मुझे उम्मीद है कि मुझे याद रखा जाएगा।

आपको बता दें कि 35 साल के पार्थिव ने भारत के लिए 25 टेस्ट, 38 एकदिवसीय और दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। पार्थिव पटेल ने 2002 में भारतीय क्रिकेट टीम में प्रथम प्रवेश (First entry) किया था और इसी के साथ वह टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के विकेटकीपर बने थे। उन्होंने 17 साल और 153 दिन की उम्र में डेब्यू किया था।