उत्तराखंड (Uttarakhand) की राजधानी देहरादून (Capital Dehradun) में प्रदर्शन के दौरान युवाकों पर हुए लाठीचार्ज का कांग्रेसियों ने प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच घंटाघर के पास विरोध प्रदर्शन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा (Karan Mahara) भी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठे हैं।
शुक्रवार (10 फ़रवरी 2023) सुबह से ही पहाड़ से लेकर मैदान तक लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। युवाओं के इस आंदोलन में विपक्षी दल भी कूद गए हैं। कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी राज्य सरकार के खिलाफ सड़क पर आ गई है।