पूर्व आतंकी रतनदीप सिंह की गोली मारकर की हत्या

नवांशहर (Nawanshahr) के बलाचौर इलाके (Balachaur area) में बुधवार देर शाम पूर्व आतंकी रतनदीप सिंह (Former terrorist Ratandeep Singh) की मोटरसाइकिल सवार युवको ने गोली मारकर हत्या कर दी। इंस्पैक्टर सतनाम सिंह ने बताया कि मामले की अभी जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, रतनदीप सिंह अपने एक दोस्त के साथ बलाचौर मेन रोड पर एक अस्पताल के पास एक ढाबे के पास खड़ा था, तभी एक युवक मोटरसाइकिल पर आया और आते ही उस पर गोलियाँ चलानी शुरू कर दीं। जिसे निकट ही अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। देर रात तक पुलिस मामले को लेकर कार्रवाई कर रही थी। बताया जा रहा है कि किसी समय रतनदीप सिंह पर पुलिस की तरफ से 10 लाख रुपए का ईनाम रखा हुआ था।