राजद के पूर्व राज्यसभा सांसद अशफाक करीम ने दिया इस्तीफा

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर बिहार की राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है। शुक्रवार को राजद को बड़ा झटका लगा, जब राजद के पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. अहमद अशफाक करीम (Former RJD Rajya Sabha MP Dr. Ahmed Ashfaq Karim) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इसे सीमांचल में राजद के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। राजद सुप्रीमो लालू यादव (RJD supremo Lalu Yadav) को भेजे पत्र में अशफाक करीम ने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अहमद अशफाक करीम ने लालू यादव को एक पत्र लिखा जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि आप जातीय जनगणना करने का दावा करते थे, जिनकी जितनी भागीदारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी का नारा देते थे लेकिन आपने मुसलमानों पर कब्जा कर लिया है।

अशफाक ने अपने पत्र में लिखा कि आपने मुसलमानों को उनकी आबादी के हिसाब से सम्मानजनक हिस्सेदारी भी नहीं दी, ऐसे में मेरे लिए राजद के साथ राजनीति करना संभव नहीं है। इसलिए कृपया मेरा त्यागपत्र स्वीकार करें, मैं आपके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करता हूँ। इससे पहले अशफाक करीम ने 4 अप्रैल को दिए एक इंटरव्यू में इस बात का संकेत दिए थे।