आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने राहुल गांधी का किया समर्थन

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन (Former Governor Raghuram Rajan) ने कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी (President Rahul Gandhi) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की ‘पप्पू’ छवि दुर्भाग्यपूर्ण है, वह एक चतुर व्यक्ति हैं। आपको बता दें कि रघुराम राजन पिछले महीने राजस्थान (Rajasthan) में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के शामिल हुए थे।

एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में रघुराम राजन ने कहा, मुझे लगता है कि राहुल को ‘पप्पू’ कहना दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने उनके साथ कई मोर्चों पर बातचीत करते हुए लगभग एक दशक बिताया है, वह किसी भी तरह से ‘पप्पू’ (मूर्ख) नहीं है। वह एक स्मार्ट, युवा, जिज्ञासु व्यक्ति है।