पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के पूर्व विधायक (Former legislator) कुलबीर सिंह जीरा (Kulbir Singh Zira) को फिरोजपुर पुलिस (Firozpur Police) ने मंगलवार सुबह 5 बजे गिरफ्तार कर लिया। सुबह 5 बजे जब पुलिस फिरोजपुर में कुलबीर सिंह जीरा के घर पहुंची तो वह सो रहे थे, पुलिस ने उन्हें जगाया और उसी वक्त गिरफ्तार कर लिया।
कुलबीर सिंह जीरा पर सरकारी काम (Government Work) में बाधा डालने का आरोप है। चार दिन पहले फिरोजपुर में विधायक जीरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। कुलबीर सिंह जीरा पर बीडीपीओ कार्यालय (BDPO office) पर धरना देने और काम में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है। हालांकि कुलबीर सिंह जीरा आज दिन में 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके खुद गिरफ्तारी देने वाले थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें उसके पहले गिरफ्तार कर लिया।