पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी हुई बीजेपी में शामिल

पंजाब (Punjab) के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Former Chief Minister Captain Amarinder Singh) की पत्नी और सांसद परनीत कौर (MP Preneet Kaur) बीजेपी (BJP) में शामिल हो गई हैं। बीजेपी में शामिल होने के बाद परनीत कौर ने कहा कि मैं पीएम मोदी के नेतृत्व में अपने निर्वाचन क्षेत्र, अपने राज्य और देश के लिए काम करूंगी। कांग्रेस पार्टी के साथ मेरी पारी अच्छी रही और मुझे उम्मीद है कि बीजेपी के साथ भी मेरी पारी बेहतर होगी। लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला पार्टी पर निर्भर है।

माना जा रहा है कि बीजेपी उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में पटियाला सीट से मैदान में उतार सकती है। हालांकि इस बात की अटकलें काफी समय से लगाई जा रही थीं, लेकिन इस बीच बेटी जयइंद्र कौर ने हाल ही में बयान देकर साफ कर दिया था कि उनकी माता परनीत जल्द ही बीजेपी ज्वाइन करेंगी।