पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह बीजेपी में शामिल

पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री (former chief minister) कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) सोमवार (19 सितंबर) को बीजेपी में शामिल हो गए। इसी के साथ उनकी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (PLC) का भी बीजेपी (BJP) में विलय हो गया। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर और किरेन रिजिजू की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है। अब सूत्रों से पता चला है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को पार्टी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष या फिर किसी राज्य का गवर्नर बनाया जा सकता है।

बीजेपी में शामिल होने के बाद पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त करता हूँ। अमरिंदर सिंह ने इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान हमारी सेना को मजबूत नहीं किया गया। जब एके एंटनी रक्षा मंत्री थे तो रक्षा सौदे नहीं हुए।