चार साल बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पहुँचे इस्लामाबाद

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री (former Prime Minister) और मुस्लिम लीग-एन नेता नवाज शरीफ चार साल आत्म-निर्वासन में बिताने के बाद आज दोपहर पाकिस्तान लौट आए। जानकारी के अनुसार, पूर्व कानून मंत्री आजम तरार समेत पीएमएल-एन सुप्रीमो की कानूनी टीम ने इस्लामाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा है कि नवाज शरीफ एयरपोर्ट से सीधे लाहौर जाएंगे और वहाँ एक बैठक को संबोधित करेंगे। नवाज शरीफ मुस्कुराते हुए विमान से उतरे और सबसे पहले हवाईअड्डे के लाउंज में पहुंचे, इस दौरान पूर्व वित्त मंत्री इशाक डार उनके साथ थे।