
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister Imran Khan) को अपने खिलाफ दर्ज मामलों में 8 जून तक जमानत मिल गई है। इमरान खान को मंगलवार (16 मई 2023) को उनके खिलाफ दर्ज मामलों में 8 जून, 2023 तक के लिए जमानत दे दी गई। खान को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (Islamabad High Court) ने जमानत दे दी थी। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ उनके द्वारा सरकारी संस्थानों के खिलाफ दिए गए बयानों के संदर्भ में मामले दर्ज किए गए थे।
लाहौर उच्च न्यायालय (एलएचसी) ने मंगलवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ दर्ज आतंकवाद के मामलों में उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई की। अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में उनकी गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों द्वारा बड़े पैमाने पर हिंसा की गई। खान के साथ उनकी पत्नी बुशरा बीबी भी थीं, जिन्हें अल-कादिर ट्रस्ट मामले में उच्च न्यायालय ने 23 मई तक अग्रिम जमानत दे दी।