लाहौर पहुँचे पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister Imran Khan) को इस्लामाबाद (Islamabad) उच्च न्यायालय (high Court) से बड़ी राहत मिली है। उच्च न्यायालय ने अल-कादिर ट्रस्ट मामले में खान को सुरक्षात्मक जमानत दे दी है। अब उन्हें 17 मई तक किसी भी मामले में गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है। इस बीच पीएम शहबाज़ शरीफ़ (Shehbaz Sharif) ने कैबिनेट की बैठक बुलाई। साथ ही शरीफ सरकार के 2-3 मंत्रियों ने देश में आपातकाल की सिफारिश की है। इस दौरान पाकिस्तान में काफी राजनीतिक हलचल देखने को मिल रही है।

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान दो दिन की नजरबंदी के बाद शनिवार तड़के लाहौर के जमान पार्क स्थित अपने आवास पहुंचे। इस्लामाबाद से लाहौर आते समय पीटीआई समर्थकों ने रास्ते में उनका स्वागत किया। कड़ी सुरक्षा के बीच इमरान खान सड़क मार्ग से लाहौर पहुँचे। अपनी लाहौर यात्रा के दौरान, पीटीआई के अध्यक्ष ने खुलासा किया कि इस्लामाबाद पुलिस के महानिरीक्षक ने उन्हें लाहौर जाने से रोकने के लिए व्यापक प्रयास किए। तीन घंटे का यह सफर बेहद खतरनाक था। खान ने कहा कि वह जबरन हिरासत में लेने के कृत्य के बारे में पूरे राष्ट्र को सूचित करेंगे। साथ ही खान ने कहा कि हम अपनी रिहाई सुरक्षित करने में कामयाब रहे।