![atal bihari vajpayee](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/08/atal-bihari-vajpayee-696x497.jpg)
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की आज दूसरी पुण्यतिथि है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज सुबह अटल बिहारी मेमोरियल जाकर पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट करके भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है। मोदी ने अपने संदेश में कहा कि देश के विकास में आपके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने साथ में 1.48 मिनट का एक ऑडियो विजुअल संदेश भी शेयर किया है। पीएम मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह, केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी समेत अन्य कई नेताओं ने भी अटलजी को याद किया।