आज हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की 97वीं जयंती है। उनका जन्म आज ही के दिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior of Madhya Pradesh) में 1924 को हुआ था। 2014 से वाजपेयी जी की जयंती को हर साल सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। आपको बता दें कि वह तीन बार देश के प्रधानमंत्री होने के अलावा हिंदी कवि, पत्रकार और प्रखर वक्ता भी थे। वह जनसंघ के संस्थापकों में से एक थे। आज पूरे देश में अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन मनाया जा रहा है। भारत के राजनीतिक इतिहास में अटल बिहारी वाजपेयी एक कुशल राजनीतिज्ञ, प्रशासक, भाषाविद, कवि, पत्रकार और लेखक की पहचान रखते थे।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उनके समाधि स्थल पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वह वाजपेयी की समाधि ‘सदैव अटल’ पहुंचे। यहाँ उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री को पुष्प अर्पित किए। प्रधानमंत्री मोदी के अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण और हरदीप सिंह पुरी ने भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सदैव अटल समाधि स्थल पर उन्हें पुष्पांजलि दी।