पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 18 दिनों के बाद एम्स से हुए डिस्‍चार्ज

देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Former Prime Minister Manmohan Singh) को कल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) से छुट्टी मिल गई। वहाँ उनका कई दिन से उपचार चल रहा था। डॉ सिंह को कल शाम एम्स से छुट्टी मिली। उनको बुखार आने और कमजोरी की शिकायत के बाद 13 अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

पूर्व प्रधानमंत्री को एम्स के कार्डियो-न्यूरो सेंटर के एक निजी वॉर्ड में भर्ती करवाया गया था जहां डॉ. नीतीश नायक के नेतृत्व में हृदयरोग विशेषज्ञों के दल ने उनका उपचार किया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एम्स जाकर सिंह का हालचाल जाना था।