
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पाकिस्तान मुस्लिम लीग (AN) सुप्रीमो नवाज़ शरीफ़ (supremo nawaz sharif) की तुलना करते हुए एक बार फिर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister of India Narendra Modi) की सराहना की है।
इंटरनेट पर एक में, पूर्व PM इमरान खान को पाकिस्तान के बाहर विदेशों में नवाज़ शरीफ़ के मालिकाना हक वाली संपत्तियों के बारे में बात करते देखा गया हैं। उन्होंने नवाज़ शरीफ़ को कहा की ”नवाज़ शरीफ़” ( nawaz sharif) के अलावा दुनिया में किसी और नेता के पास अरबों की संपत्ति नहीं है।
एक जनसभा को संबोधित करते हुए इमरान खान बोले, “मुझे किसी एक देश के बारे में बताइए, जिसके प्रधानमंत्री या शीर्ष नेता के पास देश के बाहर अरबों की संपत्ति हो? यहां तक कि हमारे पड़ोसी देश में, PM (नरेंद्र) मोदी के पास भारत के बाहर कितनी संपत्ति है? “उन्होंने आगे कहा, “कोई सोच भी नहीं सकता कि नवाज़ के पास विदेशों में कितनी संपत्ति है”
बेहद विवादास्पद रहे विश्वासमत से एक दिन पहले शुक्रवार को उन्होंने राष्ट्र के नाम संदेश में कहा था, “भारतीय खुद्दार कौम हैं… कोई भी महाशक्ति भारत पर शर्तें नहीं थोप सकती है…”
इमरान खान ने कहा था कि भारत और पाकिस्तान को एक साथ आज़ादी मिली थी, लेकिन पाकिस्तान को टिश्यू पेपर की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा था, “हमें और भारत को एक साथ आज़ादी मिली थी, लेकिन पाकिस्तान को टिश्यू पेपर की तरह इस्तेमाल किया जाता है और फेंक दिया जाता है…” उन्होंने यह भी कहा था कि वह अमेरिका-विरोधी नहीं हैं, लेकिन विदेशी साजिशें ‘हमारी संप्रभुता पर हमला’ हैं।