झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को न्यायिक हिरासत के लिए भेजा

झारखंड (Jharkhand) के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Former Chief Minister Hemant Soren) को मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Cases) में विशेष पीएमएलए अदालत (PMLA Court) ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पीएमएलए अदालत ने कथित भूमि घोटाले से संबंधित धनशोधन मामले में सोमवार को हेमंत सोरेन की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत तीन दिन के लिए बढ़ा दी गई थी। धनशोधन मामले में केंद्रीय एजेंसी द्वारा सात घंटे की पूछताछ के बाद 31 जनवरी को उन्हें गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

पूर्व मुख्यमंत्री की ओर से पेश महाधिवक्ता राजीव रंजन ने कहा, “हेमंत सोरेन को आज विशेष पीएमएलए अदालत में पेश किया गया और उन्हें 22 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। हम उनके लिए जमानत याचिका दायर करेंगे।”

वहीं, वकील संजय कुमार ने बताया कि आज ईडी हेमंत सोरेन को विशेष पीएमएलए कोर्ट लेकर आई थी। रिमांड अवधि समाप्त हो चुकी थी, इसलिए अदालत ने उन्‍हें न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि विचाराधीन कैदियों को आमतौर पर 14 दिनों के लिए न्‍यायिक हिरासत में भेजा जाता है।