पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे

आबकारी नीति मामले (Excise Policy Matters) में जेल में बंद आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सीएम मनीष सिसोदिया (Former Deputy CM Manish Sisodia) को मंगलवार को एलएनजेपी अस्पताल (LNJP Hospital) लाया गया। बताया जा रहा है कि उन्हें आर्थोपेडिक समस्या के चलते अस्पताल लाया गया था। सूत्रों ने बताया कि सिसोदिया को मंगलवार सुबह करीब 11 बजे एलएनजेपी लाया गया। उन्हें कुछ आर्थोपेडिक समस्याएं थीं, जिसके इलाज और परामर्श के लिए उन्हें वहां लाया गया था।

आपको बता दें कि शराब घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार में कथित संलिप्तता के लिए सिसोदिया को पिछले साल 26 फरवरी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद ईडी ने उन्हें उत्पाद शुल्क नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 9 मार्च 2023 को गिरफ्तार कर लिया था।