दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) अपनी बीमार पत्नी से मिलने के लिए अदालत की अनुमति के बाद शनिवार को तिहाड़ जेल से अपने घर पहुंचे। सुबह करीब 10 बजे सिसोदिया पुलिस वाहन से मथुरा रोड (Mathura Road) स्थित अपने आवास पर पहुंचे। उनके साथ पुलिसकर्मी भी थे। एक दिन पहले ही दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को शनिवार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक घर पर अपनी बीमार पत्नी से मिलने की इजाजत दी थी।
हालांकि मनीष सिसोदिया ने राउज एवेन्यू कोर्ट से अपनी बीमार पत्नी से मिलने के लिए 5 दिन की इजाजत मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने उनकी मांग खारिज कर दी थी। 11 नवंबर को उन्हें केवल 6 घंटे के लिए पुलिस हिरासत में अपनी पत्नी से मिलने की अनुमति दी गई थी।