पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को मिल अयोध्या आने का न्योता

22 जनवरी को अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम (Ram Mandir Pran Pratistha Program) होने जा रहा है। इसमें शामिल होने के लिए लोगों का आमंत्रित किया जा रहा है। इस बीच पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Former cricketer Sachin Tendulkar) को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए न्योता मिला है। आपकों बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में क्रिकेटरों के साथ-साथ फिल्म अभिनेताओं को भी शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और दक्षिण भारतीय फिल्मों के दिग्गज अभिनेता राजनीकांत को भी निमंत्रण दिया जा चुका है।

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में साउथ स्टार राम चरण और उपासना कामिनेनी को आमंत्रित किया गया, और यह जानकारी राम चरण के फैन पेज एक्स पर शुक्रवार 12 जनवरी को साझा की गई थी। हालांकि साउथ स्टार राम चरण और उपासना समेत कई भारतीय सितारे को इस ऐतिहासिक पल का इंतजार कर रहे हैं।