![Manoj Tiwari](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2021/02/Manoj-Tiwari-696x464.jpg)
देश के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी (Former cricketer Manoj Tiwari) तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं (Joined TMC)। इस पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने खुशी जाहिर की है।
जल्द ही पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में मनोज तिवारी के पार्टी में शामिल होने से उसे मजबूती मिलेगी। टीएमसी में शामिल होने के बाद मनोज तिवारी ने ट्वीट करके लोगों से समर्थन की देने की अपील की है। उन्होंने लिखा है, ‘आज से मेरी एक नई यात्रा शुरू हो रही है। आपके प्यार और समर्थन की जरूरत है।’
मनोज तिवारी का जन्म पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हुआ था। उन्हें 2008 में भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच जुलाई 2015 में खेला था। भारत की तरफ से उन्होंने 12 वनडे और 3 टी-20 मैच खेले हैं।