कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष (former president of congress) सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को खराब स्वास्थय के चलते दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल (Sir Gangaram Hospital) में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उनके सीने में इंफेक्शन है, हालांकि उनकी हालत अभी स्थिर है।

सर गंगाराम अस्पताल द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी का इलाज चेस्ट मेडिसिन विभाग के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. अरूप बासु की देखरेख में इलाज चल रहा है। उन्हें गुरुवार (2 मार्च 2023) को बुखार आने के बाद भर्ती कराया गया है। वह लगातार डॉक्टर्स की निगरानी में हैं और कई जाँच हो रहे हैंय़ उनकी हालत स्थिर है।”