
रेलवे (Railway) में लैंड फॉर जॉब मामले (land for job cases) में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Former Chief Minister Rabri Devi) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी, मीसा भारती ,हेमा यादव, हृदयानंद चौधरी, अमित कत्याल (Former Chief Minister Rabri Devi, Misa Bharti, Hema Yadav, Hridayanand Chaudhary, Amit Katyal) और दो कंपनियों के खिलाफ समन जारी किया है। कोर्ट ने इन्हें 9 फरवरी को पेशी के लिए बुलाया है। कोर्ट राबड़ी देवी और अन्य को यह समन ऐसे वक्त जारी किया है जब बिहार में सियासी घमासान मचा हुआ है।
प्रवर्तन निदेशालय ने इस कथित घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच करते हुए हाल ही में आरोप पत्र दायर किया था। ईडी ने चार्जशीट में रावड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव, हृदयानंद चौधरी के साथ-साथ दो कंपनियों को भी आरोपी बनाया है। इस मामले में ED ने 4751 पेज की चार्जशीट दाखिल की है।