आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू कोरोना संक्रमित

देश में कोरोना का कहर जारी है। जिसके चलते आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू (Former Chief Minister Chandrababu Naidu) कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी। हालांकि उनमें कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए हैं और उन्होंने खुद को आइसोलेट (isolate) कर लिया है। जिसके बाद उन्होंने लोगों को सलाह दी है कि उनके संपर्क जो लोग हाल ही में आए, वे जल्दी ही अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। सभी सुरक्षित रहें और अपना ख्याल रखें। चंद्राबाबू नायडू से पहले देश के कई द‍िग्‍गज नेता भी इस कोरोना महामारी से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें दिल्ली के मुख्यामंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal), रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh), भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्ढा (JP Naddha) जैसे राजनेता ​शामिल है।