कैंसर से जूझ रहे बीजेपी के पूर्व विधायक मथुरा प्रसाद तिवारी का निधन

रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक मथुरा प्रसाद तिवारी का निधन हो गया। वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। वह 76 वर्ष के थे। मथुरा प्रसाद तिवारी 1991 में भाजपा के टिकट पर मिल्कीपुर विधानसभा से विधायक चुने गए थे। कुमारगंज थाना क्षेत्र के पिठला गांव में उनका निधन हुआ है। वह उस समय भाजपा का नेतृत्व करते थे जब भारतीय जनता पार्टी का कोई भी झंडा फहराने को तैयार नहीं था। क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी और कम्युनिस्ट पार्टी जलती रहती थी। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर विधानसभा पहुंचने के लिए मिल्कीपुर से कई बार जोर आजमाइश की लेकिन निराशा हाथ लगी। कल मंगलवार को अयोध्या में उनका अंतिम संस्कार होगा।