
अर्जेंटीना फुटबाल टीम (Argentina Football Team) के पूर्व कोच एलेजेंड्रो साबेला (Coach Alejandro Sabella) का निधन हो गया है। वे 66 वर्ष के थे तथा उनकी मौत कैंसर और दिल (Cancer and heart) की बीमारी के कारण हुई। जानकारी के मुताबिक, साबेला का कल आईसीबीए अस्पताल में भर्ती कराए जाने के 13 दिन बाद निधन हो गया। अस्पताल ने एक बयान जारी कर कहा, “आईसीबीए कार्डियोवास्क्लूयलर इंस्टीट्यूट इस बात की सूचना देते हुए दुखी है कि एलेजेंड्रो साबेला का कैंसर और दिल की बीमारी के कारण निधन हो गया।”
साबेला 2011 से 2014 तक अर्जेंटीना के कोच थे। उनके कोच रहते ही टीम ने 2014 के फीफा विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी। टीम हालांकि फाइनल हार गई थी। वह शानदार मिडफील्डर भी थे और अर्जेंटीना के लिए उन्होंने 8 मैच खेले थे। वह रिवर प्लेट, शेफील्ड युनाइटेड और लीड्स युनाइटेड जैसे फुटबाल क्लबों के लिए खेले थे।
अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने उन्हें श्रद्धंजलि दी और इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट लिखा। उन्होंने दोनों का 2014 विश्व कप का एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, “आपके साथ काफी कुछ साझा करना संतोषजनक था। एलेजेंड्रो शानदार इंसान थे, साथ ही एक शानदार पेशेवर। जिन्होंने मेरा करियर बनाया और मैंने उनसे काफी कुछ सीखा। हमने एक साथ मिलकर फुटबाल में कई यादगार लम्हें साझा किए हैं। उनके दोस्तों और परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं।”