
आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू (Former Chief Minister N Chandrababu Naidu) राजमुंदरी सेंट्रल जेल (Rajahmundry Central Jail) में रिमांड कैदी नंबर 7691 हैं। विजयवाड़ा अदालत (vijayawada court) द्वारा कथित कौशल विकास घोटाले में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद तेलुगु देशम पार्टी (TDP) सुप्रीमो को सोमवार तड़के जेल लाया गया। 73 वर्षीय नायडू को केंद्रीय जेल के ‘स्नेहा’ ब्लॉक में एक स्पेशल कमरे में रखा गया है। अदालत के निर्देश पर, जेल अधिकारियों ने उनके खतरे को देखते हुए उन्हें एक विशेष कमरा, घर का बना भोजन, दवाएं और पर्याप्त सुरक्षा सहित विशेष सुविधाएं प्रदान की हैं।