
भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के खिलाफ बीबीसी सीरीज (BBC Series) को लेकर उन पर निशाना साधा है। कल (19 जनवरी 2023) केंद्र सरकार की ओर से बीबीसी के इन प्रयासों के बारे में कहा गया है कि यह ‘प्रोपेगेंडा का हिस्सा’ है और ऐसी फिल्मों का महिमामंडन नहीं किया जाना चाहिए। केंद्र सरकार की ओर से विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यह प्रतिक्रिया दी है। केंद्र सरकार की तरफ से इस डॉक्यूमेंट्री को बनाने के पीछे के एजेंडे पर भी सवाल उठाया गया है कि एक नरेटिव को फिर से फैलाने की कोशिश की गई है। गौरतलब है कि एक ब्रिटिश सांसद ने भी इस मामले पर बीबीसी पर पक्षपातपूर्ण रवैए रखने का आरोप लगाते हुए उसकी कड़ी आलोचना की है।