लगातार 12वें साल भी मुकेश अंबानी ने केवल 15 करोड़ का वेतन लिया

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने बीते वित्त वर्ष 2019-20 में लगातार 12वें साल भी वेतन भत्तों के तौर पर केवल 15 करोड़ रूपए की राशि ही ली है। यह सिलसिला वित्त वर्ष 2008-09 से चल रहा है। 2008-09 से हर साल वेतन भत्ते और अन्य कमीशन के रूप में मुकेश अंबानी कुल 15 करोड़ रुपए ही ले रहे हैं। इन मदों में वह हर साल 24 करोड़ से ज्यादा की राशि छोड़ देते हैं। कंपनी ने वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण आर्थिक, सामाजिक एवं औद्योगिक स्तर पर बहुत दबाव पड़ा है, जिसके कारण परिस्थितियां बहुत खराब हो गई हैं। इनको देखते हुए कंपनी के सीएमडी मुकेश अंबानी ने स्वैच्छिक रूप से अपने बाकी वेतन छोड़ने का फैसला किया है। अंबानी ने वेतन कटौती का यह फैसला ऐसे समय में लिया है, जबकि कंपनी ने ज्यादातर कर्मचारियों के वेतन में भी 10 से 50 प्रतिशत तक की कटौती की है। कंपनी का कहना है कि सीएमडी मुकेश अंबानी ने एक उदाहरण प्रस्तुत करने के लिए 2008-09 में वेतन को 15 करोड़ तक सीमित करने का फैसला किया था। उन्होंने तब तक यह कटौती को जारी रखने को कहा था जब तक कि कंपनी अपने पहले के कारोबार व आय के स्तर पर नहीं आ जाती। यहां तक की कंपनी के कार्यकारी निदेशक ने भी आधा वेतन लेने की बात कही है।