जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में फुटब्रिज गिरा, छह घायल

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के उधमपुर (Udhampur) के चेनानी ब्लॉक (Chenani Block) के बैन गांव के बेनी संगम में बैसाखी पर्व (baisakhi festival) के दौरान फुटब्रिज (footbridge) गिर गया जिससे 6 लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस और राहत कर्मी मौके पर पहुंच चुके हैं और अब बचाव कार्य चल रहा है। उधमपुर के एसएसपी डॉ विनोद ने कहा कि फुट ब्रिज अचानक गिर गया, 6 लोग घायल हैं जिनका अस्‍पताल में इलाज चल रहा है।

सभी की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस के साथ अन्‍य टीमें लोगों को सुरक्षित निकालने में जुटी हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हर साल की तरह बैसाखी पर यहाँ लोग जुटते हैं। इस बार भी अच्‍छी भीड़ रही। तभी देविका पर बना पुल गिरा गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। घायलों को तुरंत पास के सरकारी अस्‍पताल में भेजा गया।