
कोरोना वायरस (Corona Virus) का खतरा अब खिलाड़ियों (Players) पर भी दिखने लगा है। आज स्पेन के एक युवा फुटबॉल कोच, 21 वर्षीय फ्रांसिस्को गार्सिया (Francisco Garcia) की कोरोना की वजह से मौत हो गई है। बता दें कि फ्रांसिस्को स्पेन के एटलेटिको पोर्टाडा (Atletico Portada) के जूनियर क्लब के कोच (Coach of Junior Club) थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक उन्हें कैंसर भी था, जिसके कारण वो कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद फिर उससे उबर नहीं पाए। उन्होंने इलाज के दौरान अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। बता दें कि फ्रांसिस्को गार्सिया कोरोना वायरस से मरने वाले सबसे युवा व्यक्तियों में से एक हैं। विश्व भर में इस वायरस के खतरे को देखते हुए, हर तरह की खेल प्रतियोगिताओं को 15 अप्रैल 2020 तक रद्द कर दिया गया है।