
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में आज सुबह से ही घने कोहरे (Dense Fog) का साया है। दिल्ली से लेकर अमृतसर और लखनऊ (Amritsar and Lucknow) तक यानी पूरे उत्तर भारत को आज सुबह कोहरे ने अपनी घनी चादर में लपेट लिया। पूरे इलाके में दृश्यता शून्य रही। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, हवा नहीं चलने के कारण कोहरे ने कल शाम से ही अपना असर दिखाना शुरू कर दिया था और रविवार तक इससे राहत मिलने के आसार नहीं हैं। हालांकि सोमवार को कोहरे से राहत मिल सकती है। कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड और ठिठुरन से भी लोग परेशान हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली के पालम में आज सुबह 9.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जिसके अगले 24 घंटों में 0.2 डिग्री और नीचे लुढ़कने के आसार हैं।
कोहरे के चलते हवाई यातायात और रेल सेवा पर बुरा असर पड़ा है। इसकी वजह से दिल्ली से जाने वाली कम से कम चार उड़ानों में देरी हुई है, जबकि एक को रद्द कर दिया गया है। उत्तरी रेलवे समेत कई जगह दर्जन भर से ज्यादा गाड़ियां देरी से चल रही हैं। कल भी 14 गाडियां देरी से दिल्ली पहुंची थीं।