उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने, अमेरिकी रिटेल दिग्गज वॉलमार्ट (Walmart) की सहयोगी, फ्लिपकार्ट (Flipkart) का फूड रिटेल कारोबार में कदम रखने का एक आवेदन खारिज कर दिया है। एक अधिकारी का कहना है कि नियामक के मसलों को लेकर फ्लिपकार्ट का यह प्रस्ताव खारिज किया गया है। सरकार भारत में उत्पादित और निर्मित खाद्य वस्तुओं की बिक्री के क्षेत्र में 100% प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की इजाजत देती है। इसी कड़ी मेें, कंपनी ने पिछले वर्ष ‘फ्लिपकार्ट फार्मरमार्ट’ नाम से एक स्थानीय इकाई गठित की थी, जिसके लिए कंपनी ने सरकार के पास लाइसेंस संबंधी आवेदन दिया था।