उत्तर प्रदेश के लखनऊ में गिरी पांच मंजिला इमारत 

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Capital Lucknow) में कल शाम (24 जनवरी 2023) बड़ा हादसा हो गया। वजीर हसन रोड (Wazir Hasan Road) पर पांच मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई। जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। लखनऊ में वजीर हसन रोड पर बनी इस पांच मंजिला भवन (अलाया अपार्टमेंट) का निर्माण उसी यजदान बिल्डर ने किया था, जिसकी इमारत को दो महीने पहले लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने गिरा दिया था। जानकारी के मुताबिक, अब तक 14 लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो चुकी है। कुछ के अब भी दबे होने की आशंका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिपोर्ट मांगी है।

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम साढ़े छह बजे अचानक पूरी बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई। हादसे में 30 से ज्यादा लोग मलबे में दब गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपार्टमेंट में 12 फ्लैट और दो पेंटहाउस बने थे। हादसे के वक्त इनमें कई लोग मौजूद थे। हर तरफ चीख-पुकार मच गई। मलबे में दबे लोग मदद की गुहार लगाने लगे। स्थानीय लोगों का कहना है कि अचानक जोरदार धमाका हुआ था और फिर ताश के पत्ते की तरह बिल्डिग भरभराकर नीचे आ गिरी। बिल्डिग के गिरते ही वहाँ भगदड़ मच गई।