प्रगति मैदान लूट के पाँचों आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली (Delhi) के प्रगति मैदान टनल (Pragati Maidan Tunnel) में कैब रुकवाकर दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) भी सामने आया था। इंडिया गेट और रिंग रोड को जोड़ने वाली प्रगति मैदान टनल में हथियारबंद बदमाशों ने तेज रफ्तार ट्रैफिक के बीच बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दिया था। जिस तरह से बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया, उससे नहीं लग रहा था कि उनके कोई डर था। बदमाशों ने ओवरटेक कर कैब रोकी और नकदी से भरा बैग लूट लिया। बदमाशों ने इस वारदात को चंद सेकेंड में अंजाम दिया था।