
आमिर खान (Amir Khan) पिछले कुछ समय से एक कहानी की बात कर रहे थे। अब उस कहानी का रहस्य खुल चुका है। दरअसल,फैन्स को बेसब्री से 28 अप्रैल को इंतजार था। जब आमिर खान (Amir Khan) अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) का पहला गाना ‘कहानी’ (kahani) रिलीज करगे, और आज वो दिन भी आ गया। आपको बता दे कि, आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है और आखिरकार 11 अगस्त 2022 को यह देश भर के सभी सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। आमिर खान (Amir Khan) प्रोडक्शंस की ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) में आमिर खान (Amir Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) लीड रोल में हैं। फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन (Directed by Advait Chandan) ने किया है। जबकि इसका स्क्रीनप्ले को एरिक रोथ (Eric Roth) और अतुल कुलकर्णी (Atul Kulkarni) ने लिखा है। लाल सिंह चड्ढा एल्बम को म्यूजिक मैस्ट्रो प्रीतम (Music Maestro Pritam) द्वारा कंपोज किया गया है, जिसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य (Music Maestro Pritam) के हैं और इसके पहले गाने ‘कहानी’ (Kahani) को मोहन कन्नन (Mohan Kannan) ने अपनी आवाज दी है।
इस गाने का गेम चेंजिंग मूव यह हैं कि, आमिर खान (Amir Khan) ने गाने का वीडियो जारी नहीं किया, बल्कि उन्होंने सिर्फ ऑडियो ही जारी किया है। आमिर खान (Amir Khan) बताते हैं, ‘मैं असल में मानता हूं कि लाल सिंह चड्ढा के गाने फिल्म की आत्मा हैं, और इस एल्बम में मेरे करियर के कुछ बेहतरीन गाने हैं। जिसे प्रीतम, अमिताभ, गायकों और तकनीशियनों को सुर्खियों में रखना एक बेहद जानबूझकर लिया गया फैसला था, क्योंकि न केवल वे स्पॉटलाइट में रहने के लायक हैं, बल्कि संगीत भी इसके क्रेडिट का पूरे हकदार हैं। मैं यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि दर्शकों ने उनके संगीत पर क्या प्रतिक्रिया दी है, जिसमें टीम ने अपना दिल और आत्मा डाल दी है।
निर्देशक अद्वैत चंदन कहते हैं, ‘कहानी मेरा अब तक का सबसे पसंदीदा गीत है। जब भी मैं शूटिंग के दौरान घबरा जाता था, तो मैं इस गीत को सुनता था। यह हमारी फिल्म का सही परिचय है. दादा की धुन, अमिताभ के गीत और मोहन की आवाज हमें सीधे लाल सिंह चड्ढा की दुनिया में ले जाती है।