गुजरात में चल पड़ा पहला सी-प्लेन

गुजरात में देश का पहला सी-प्लेन चलना शुरू हो गया है (First Sea Plane starts in Gujarat)। आज राष्ट्रीय एकता दिव्स के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया (PM Modi inaugurates on National Unity Day)। इसका आनंद उठाने के लिए उन्होंने खुद इस सी-प्लेन में बैठकर केवड़िया से अहमदाबाद तक की यात्रा की। इससे पहले पीएम मोदी ने केवड़िया में एकता क्रूज का भी उद्घाटन किया। उन्होंने इसमें भी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक की यात्रा की।

इस सी-प्लेन की सेवा अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट से केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक शुरू की गई है। अब आम जनता के लिए यह सेवा रोजाना अहमदाबाद से केवड़िया और केवड़िया से अहमदाबाद के बीच चलाई जाएगी।

यह सी-प्लेन की योजना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है। 2017 में जब वे गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए आए थे, तो उन्होंने इस सी-प्लेन की यात्रा की थी। तभी से इसके बारे में योजना बनाने का काम शुरू हो गया था।