![sidhart](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/12/sidhart-696x464.jpg)
फिल्म ‘मिशन मजनू’ (Mission Majnu) का पहला पोस्टर पेश कर दिया गया है। इस फिल्म में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) अभिनेत्री रश्मिकि मंदाना (Rashmika Dimana) के साथ प्रमुख भूमिका में हैं। इसमें सिद्धार्थ एक रॉ एजेंट के किरदार में मिशन की अगुवाई करते नज़र आएंगे। इस फिल्म से दक्षिण की सुपर स्टार रश्मिका मंदाना भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। वहीं कई पुरस्कार जीत चुके एड फिल्म निर्माता शांतनु बाग्ची (Shantanu Bagchi) भी इस फिल्म के साथ निर्देशन में डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म के हीरो सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इसके पहले पोस्टर को ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, “दुश्मन लाइनों के पीछे हमारी खुफिया एजेंसी द्वारा किए गया सबसे घातक गुप्त ऑपरेशन।” सिद्धार्थ मल्होत्रा की यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित देशभक्ति की कहानी है। इसमें दिखाया गया है कि रॉ एजेंट अपने देश के नागरिकों की हिफाजत की खातिर, कैसे साहसिक कामों को अंजाम देते हैं। उन्होंने कहा, “मेरे लिए अपने बहादुर एजेंट की कहानी को बताना गर्व की बात है।” ‘मिशन मजनू’ फिल्म फरवरी 2021 में आएगी। इस साल अपनी अदाओं के चलते मशहूर हुई दक्षिण की अभिनेत्री रश्मिका मंदाना टॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं। अब जल्द ही वे अपना बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। रश्मिका बॉलीवुड में अपनी शुरूआत अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ करने जा रही हैं। खुद रश्मिका ने बॉलीवुड में अपनी डेब्यू फिल्म ‘मिशन मजनू’ की घोषणा की है, जिसमें वो सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रोमांस करती नजर आएंगी।