पश्चिम बंगाल और असम में पहले चरण के मतदान जारी

पश्चिम बंगाल और असम (West Bengal and Assam) में विधानसभा चुनाव के मतदान जारी है (Voting in progress)। दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है, जिसमें कई प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है। दोनों राज्यों में पहले चरण में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 1.54 करोड़ से अधिक है। पश्चिम बंगाल की 30 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। पहले फेज के लिए सभी राजनीतिक दलों ने कड़ी तैयारी की है। गहन चुनाव प्रचार किया है और एक एक वोटर के घर जाकर वोट मांगा है। चुनाव मैदान में कुल 191 उम्मीदवार हैं और 73 लाख वोटर उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने वाले हैं।

असम की 126 सदस्यीय विधानसभा की 47 सीटों पर पहले चरण में मतदान होगा। इस चरण में अधिकतर सीटों पर सत्तारूढ़ भाजपा-एजीपी गठबंधन, कांग्रेस नीत विपक्षी महागठबंधन और नवगठित असम जातीय परिषद (एजेपी) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं। राज्य में तीन चरणों में मतदान होगा।